जानलेवा हमला कर रहे विक्षिप्त को बरेली भेजा
पिथौरागढ़। बेरीनाग में लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले मानसिक रूप से अस्वस्थ...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 01 Nov 2023 11:00 AM
ऐप पर पढ़ें
पिथौरागढ़। बेरीनाग में लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को पुलिस ने काबू कर मनोरोग चिकित्सालय बरेली भेजा है। डिग्री कॉलेज रोड बेरीनाग से 112 के माध्यम से हाईवे पेट्रोल यूनिट-2 टीम बेरीनाग को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने परिजनों व आस पास के लोगों पर जानलेवा हमला कर रहा है। सूचना मिलते ही टीम अपर उप निरीक्षक रविन्द्र पांगती, अपर उपनिरीक्षक बाला कुमार, कांस्टेबल अमरीश गोस्वामी, सन्तोष डोभाल के साथ मौके पर पहुंची। वहां एक व्यक्ति मरने मारने पर उतारू मिला। पुलिस ने स्थानीय लोगों व उसके परिजनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उसे काबू किया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
