ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ के मोस्टमानो मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

पिथौरागढ़ के मोस्टमानो मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

मोस्टामानो मेले में आस्था का सैलाब उमड़ा। मेले में मुख्य डोले के मंदिर में पहुंचते ही भक्तों ने अपने अराध्य मोस्टा देवता के जयकारे लगाए। कोरोना को लेकर की गई सीमित संख्या में मेले में लोगों से आने की...

पिथौरागढ़ के मोस्टमानो मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sun, 23 Aug 2020 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मोस्टामानो मेले में आस्था का सैलाब उमड़ा। मेले में मुख्य डोले के मंदिर में पहुंचते ही भक्तों ने अपने अराध्य मोस्टा देवता के जयकारे लगाए। कोरोना को लेकर की गई सीमित संख्या में मेले में लोगों से आने की अपील का कहीं कोई असर आस्था पर नहीं दिखा। लोग पूरे उत्साह से भगवान मोस्टा के दर्शनों के लिए यहां पहुंचे।रविवार को ऋषि पंचमी के अवसर पर मोस्टामानो मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना व भगवान के दर्शनों को भक्त बढ़ी संख्या में मंदिर पहुंचने शुरू हो गए थे। दिन भर मंदिर में पूजा अर्चना कर भक्तों ने भगवान मोस्टा देवता के दर्शन किए। दिन में मुख्य डोला निकालने की प्रक्रिया खुकदेव से भगवान के चंवर व लुकुर्ते निकालने की परंपरा के साथ शुरू हुई। ढोल के साथ यहां से मंदिर के पुजारी व श्रद्धालु सिलिंगियां पहुंचे। जहां से भगवान मोस्टा व मां महाकाली का डोला श्रद्धालु भगवान मोस्टा के जयकारे के साथ लाए। इस दौरान भारी संख्या में लोग अपने अराध्य के दर्शनों की एक झलक को बेकरार नजर आए। मुख्य मंदिर में भगवान के डोले के पहुंचते ही शंख ध्वनि व भगवान के जयकारों से पूरा सोर भक्ति में सराबोर हो गया। भगवान मोष्टा व मां भगवती के साथ अन्य देवगणों ने अपने भक्तों को निराश नहीं किया। उन्होंने सभी को सुख समृद्धि का आशीष दिया।सुबह से लेकर देर सायं तक मेला परिसर श्रद्धालुओं से पटा रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें