ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़बर्फबारी से 9घंटे बंद रहा थल मुनस्यारी सड़क में यातायात

बर्फबारी से 9घंटे बंद रहा थल मुनस्यारी सड़क में यातायात

भारी बर्फबारी के बाद थल मुनस्यारी सड़क घंटों बंद रही।जिसमें सैकड़ों पर्यटक वाहन व स्थानीय लोग फंसे रहे।इस दौरान लोगों को कड़ाके की ठंड में मुश्किलों का सामना करना...

बर्फबारी से 9घंटे बंद रहा थल मुनस्यारी सड़क में यातायात
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 12 Dec 2017 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

भारी बर्फबारी के बाद थल मुनस्यारी सड़क घंटों बंद रही। जिसमें सैकड़ों पर्यटक वाहन व स्थानीय लोग फंसे रहे। इस दौरान लोगों को कड़ाके की ठंड में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।मंगलवार को तड़के से ही थल मुनस्यारी सड़क में यातायात बंद रहा। इस सड़क में पर्यटक व स्थानीय यात्रियों को लेकर जा रहे वाहन फंसे रहे। बीती देर रात बर्फबारी के बाद इस सड़क में पांच इंच तक बर्फ जमा हो गया।बर्फ के कारण कई वाहन सड़क में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे। कालामुनी और बेटुलीधार में अधिक बर्फबारी से पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है। लोनिवि ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन लगाकर सड़क से बर्फ हटाई। थल मुनस्यारी सड़क में बर्फबारी के 9 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई । बर्फवारी से गलाती बैंड में भी कई पर्यटक और अल्य यात्री वाहन भी बड़ी संख्या में फंसे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें