Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Teachers on Hunger Strike Over Appointment Dispute in Dharchula

जुम्मा में शिक्षकों की नियुक्ति को 11वें दिन भी अनशन जारी

धारचूला। जुम्मा इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अनशन जारी है। वक्ताओं ने ग्रामीण इलाकों में जरूरी सुविधाओं के अभाव में पलायन को लेकर सरकार पर आरोप लगाया। शिक्षा और सुविधाओं के अभाव को लेकर...

जुम्मा में शिक्षकों की नियुक्ति को 11वें दिन भी अनशन जारी
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 8 Aug 2024 08:11 AM
हमें फॉलो करें

धारचूला। जुम्मा इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अनशन जारी है। गुरुवार को 11वें दिन भी अभिभावक संघ संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण अनशन पर बैठे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जरूरी सुविधाओं के अभाव में लगातार पलायन हो रहा है। शिक्षा भी उनमें से एक है। कहा कि जब विद्यालयों में पढ़ाने को शिक्षक नहीं होंगे तो अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए न चाहते हुए भी शहर का रूख करना पड़ेगा। कहा कि सरकार एक तरफ तो पलायन रोकने की बात करती है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों को जरूरी सुविधाओं भी नहीं दे रही है। आंदोलनकारियों ने कहा कि उनकी मांग को लेकर जब तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती वह अनशन में डटे रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें