Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Teacher Shortage in Haridutt Pant Rajkiya Inter College Sparks Parental Outrage

थल जीआईसी में शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग

थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिदत्त पंत राजकीय इंटर कॉलेज में लंबे समय से शिक्षकों के कई पद रिक्त हैं। जिससे अभिभावकों में विभाग के प्रति गहरा रो

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 10 Aug 2024 01:31 PM
share Share

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिदत्त पंत राजकीय इंटर कॉलेज में लंबे समय से शिक्षकों के कई पद रिक्त हैं। जिससे अभिभावकों में विभाग के प्रति गहरा रोष है। उन्होंने शीघ्र ही रिक्त पदों को भरने की मांग की है। पूर्व शिक्षक कृष्ण गोपाल पंत ने बताया कि विद्यालय की छात्र संख्या 203 है। कहा कि नए शैक्षिक सत्र को पांच माह बीतने के बाद भी विद्यालय में प्रधानाचार्य समेत अधिकांश शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इंटरमीडिएट में अंग्रेजी, गणित, भूगोल, हिंदी, सैन्य विज्ञान, इतिहास तथा हाईस्कूल में गणित व सामाजिक विज्ञान के शिक्षक नहीं हैं। जिसके चलते बच्चों के पठन-पाठन पर असर पड़ रहा है। विद्यालय में लेजम, कौली, पतेत सहित दूरस्थ गांवों से बच्चे पांच किमी पैदल चलकर अपने भविष्य को संवारने के लिए आते हैं। शिक्षक नहीं होने से उन्हें पूरे दिन खाली बैठना पड़ रहा है। अभिभावक संघ अध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि उनके बच्चों की विज्ञान वर्ग की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। जिससे उन्हें मजबूरन कोचिंग में भेजना पड़ रहा है। इस पर शिक्षा विभाग को ध्यान देना चाहिए। अभिभावक कृष्ण कुमार ने बताया कि विज्ञान विषय के शिक्षक न होने से मेधावी बच्चे कला विषय में प्रवेश ले रहे हैं। उन्होंने शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है।

31 अगस्त तक शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही 18 अगस्त को एलटी की परीक्षा होनी है। रिजल्ट घोषित होते ही रिक्त पदों को भरा जाएगा।

- अशोक कुमार जुकरिया, सीईओ, पिथौरागढ़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें