पिथौरागढ़ में क्षय रोगी खोजी अभियान शुरू
पिथौरागढ़, संवाददाता। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीमांत में टीबी रोगियों की पहचान को क्षय रोगी खोजी अभियान का शुभारंभ हुआ। एडीएम डॉ. एसक
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीमांत में टीबी रोगियों की पहचान को क्षय रोगी खोजी अभियान का शुभारंभ हुआ। एडीएम डॉ. एसके बरनवाल ने 100 दिवसीय सघन अभियान का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ललित भट्ट ने बताया कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत जनपद में अभियान चलाया ज रहा है। कहा कि अभियान के दौरान 60वर्ष से अधिक उम्र के लोग, जो झुग्गी झोपडी, अधिक भीड़ वाले स्थल में रहते हैं या फिर जो मधुमेह के रोगी हैं, शराब-तंबाकू का सेवन करने वाले आदि का परीक्षण किया जाएगा। पहले दिन चैंसर के बंगरेली में क्षय उन्मूलन शिविर लगाया गया। संदिग्ध क्षय रोगियों की बलगम जांच व एक्स-रे किया गया। यहां सीएमओ डॉ. जेएस नबियाल, डिप्टी सीएमओ डॉ. मदन बोनाल आदि मौजूद रहे।
--------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।