ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़टनकपुर तवाघाट एनएच मलबा आने से रहा बंद, लोग परेशान

टनकपुर तवाघाट एनएच मलबा आने से रहा बंद, लोग परेशान

लगातार बारिश के बाद जनपद में सड़कें अब लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। टनकपुर तवाघाट एनएच में मलबा आ जाने के बाद जनपद में इस मार्ग में घंटों वाहनों की आवाजाही ठप रही। जिससे लोग परेशान...

टनकपुर तवाघाट एनएच मलबा आने से रहा बंद, लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 12 Jul 2018 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार बारिश के बाद जनपद में सड़कें अब लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। टनकपुर तवाघाट एनएच में मलबा आ जाने के बाद जनपद में इस मार्ग में घंटों वाहनों की आवाजाही ठप रही। जिससे लोग परेशान रहे।

थल मुनस्यारी सड़क के घंटे से अधिक समय तक बंद रहने से भी लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी।सीमांत क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद टनकपुर तवाघाट एनएच ढुंगातोली के समीप बुधवार रात बंद हो गया। इस सड़क में 12घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। सड़क बंद हो जाने के बाद ग्रेफ ने किसी तरह बारिश में ही काम कर इसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोला। जिससे सुबह से सड़क बंद होने से रास्ते में फंसे रहे यात्रियों ने राहत महसूस की। थल मुनस्यारी सड़क भी बीती रात बारिश के बाद फिर से रातापानी, रातीगाड़ में बंद हो गया। भारी मलबा आ जाने के बाद इस सड़क को खोलने में लोनिवि को दिक्कत उठानी पड़ी। गुरुवार को आधे दिन बाद मार्ग में आवाजाही शुरू हो पाई।

पिथौरागढ़ में 34सड़कों के बंद रहने से बीस हजार की आबादी परेशान

पिथौरागढ़। जनपद में बारिश के बाद 34आतंरिक सड़कें बंद चल रही हैं। जिससे बीस हजार से अधिक की आबादी परेशान हैं।पिथौरागढ़ तवाघाट(हल्के वाहन के लिए खुली है) तवाघाट घटयाबागड, न्यू सोबला सेला तिदांग, जौलजीबी मुनस्यारी, तवाघाट कंज्योति नारायण आश्रम, हिमखोला, मदकोट दारमा, जौलजीबी मदकोट मोटर मार्ग भी बंद है। मदकोट बोना, डांडाधार पापड़ी,मालकोट लोध , मुनस्यारी हरकोट चोना इमला, मसूरी कांडा होकरा, नाचनी भैसकोट, बांस बगड़ कोटा पन्द्रहपाल, गिनिबैंड समकोट, मसूरी कांडा होकरा, सेलमाली दाखिम, कमेटखान धारकोली, अल्काथल नैनादेवी, अल्काथल करेला, कमेटखान टोप्राधार, थल बलतिर, गोल मद भाटिगाव , थल लेजम डीडीहाट शीराकोट ,मदनपुर नैनी, मदमानले कथपतिया, हलियाजोब गराउ, सगोड़ दसोली दानु, कपकोट सामा तेजम, थल मुनस्यारी, तवाघाट सोबला, घटयाबागड जिप्ति सहित कई सड़कें बंद हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें