ट्रायल में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा
पिथौरागढ़। सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के ट्रायल हुए। जिसमें 14 से 17 आयु वर्ग के खिलाडियों ने अप
सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के ट्रायल हुए। जिसमें 14 से 17 आयु वर्ग के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। शनिवार को जिला क्रीडाधिकारी बिष्ट ने बताया कि ट्रायल के पहले दिन एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो-कराटे, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वॉलीबाल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल-टेनिस व कबड्डी के लिए ट्रायल हुए। जिसमें 4 नगर पालिका, 8 विकासखंडों के 224 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढ़ाना है। चयन प्रक्रिया हेतु शारीरिक दक्षता के लिए 30 मीटर फ्लाईंग रन, मेडिसिन बॉल पुट, 6×10 मी0 शटल रन, वर्टिकल जंप, 800 मी0 दौड़ कराई गई। इस दौरान उपक्रीडाधिकारी प्रताप सिंह,सहायक प्रशिक्षक सतीश कुमार,जिला खेल समन्वयक विक्रम सिंह दिगारी,प्रशासनिक अधिकारी जगत सिंह सहित अन्य कोच व शिक्षक शामिल रहे।