दुग्तू में लघु जल विद्युत परियोजना का सफल परीक्षण
पिथौरागढ़। धारचूला के दुग्तू में उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) ने लघु जल विद्युत परियोजना का सफल परीक्षण किया। बुधवार को परियोजना अधिकार
धारचूला के दुग्तू में उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) ने लघु जल विद्युत परियोजना का सफल परीक्षण किया। बुधवार को परियोजना अधिकारी उरेडा भूपाल सिंह कुंवर ने बताया है कि दुग्तू में लघु जल विद्युत ऊर्जा समिति दुग्तू व उरेडा विभाग ने पूर्व में 25 किलोवाट क्षमता का लघु जल विद्युत परियोजना के पावर हाउस का निर्माण कार्य शुरू किया, जो पूरा हो चुका है। कहा कि बीते छह अगस्त को योजना का परीक्षण किया गया, जो सफल रहा। उन्होंने कहा कि डीएम रीना जोशी और सीडीओ नंदन कुमार के दिशा-निर्देशों से इस योजना में सफलता मिली है। कुंवर ने बताया कि वर्तमान में नागलिंग, बूदी, रोगकोंग में भी जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।