Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Successful testing of small hydroelectric project in Dugtu Uttarakhand by UREDA

दुग्तू में लघु जल विद्युत परियोजना का सफल परीक्षण

पिथौरागढ़। धारचूला के दुग्तू में उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) ने लघु जल विद्युत परियोजना का सफल परीक्षण किया। बुधवार को परियोजना अधिकार

दुग्तू में लघु जल विद्युत परियोजना का सफल परीक्षण
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 7 Aug 2024 01:36 PM
हमें फॉलो करें

धारचूला के दुग्तू में उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) ने लघु जल विद्युत परियोजना का सफल परीक्षण किया। बुधवार को परियोजना अधिकारी उरेडा भूपाल सिंह कुंवर ने बताया है कि दुग्तू में लघु जल विद्युत ऊर्जा समिति दुग्तू व उरेडा विभाग ने पूर्व में 25 किलोवाट क्षमता का लघु जल विद्युत परियोजना के पावर हाउस का निर्माण कार्य शुरू किया, जो पूरा हो चुका है। कहा कि बीते छह अगस्त को योजना का परीक्षण किया गया, जो सफल रहा। उन्होंने कहा कि डीएम रीना जोशी और सीडीओ नंदन कुमार के दिशा-निर्देशों से इस योजना में सफलता मिली है। कुंवर ने बताया कि वर्तमान में नागलिंग, बूदी, रोगकोंग में भी जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें