ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़छात्रसंघ पदाधिकारियों ने की सभी सेमेस्टरों में बैक परीक्षा कराने की मांग

छात्रसंघ पदाधिकारियों ने की सभी सेमेस्टरों में बैक परीक्षा कराने की मांग

स्थानीय एलएसएम महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने सभी सेमेस्टरों में बैक परीक्षा कराने की मांग की है। कहा समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रमोहन...

छात्रसंघ पदाधिकारियों ने की सभी सेमेस्टरों में बैक परीक्षा कराने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 20 Sep 2019 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय एलएसएम महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने सभी सेमेस्टरों में बैक परीक्षा कराने की मांग की है। कहा समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रमोहन पांडेय के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य डॉ. डीएस पांगती के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को पत्र भेजा। पांडेय ने कहा कि स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके छात्र छात्राओं के लिए केवल 5वें और 6वें सेमेस्टर में बैक परीक्षा का प्रावधान यूनिवर्सिटी ने रखा है। लेकिन अनेक छात्रों की प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर में भी सीओपी है। जिस कारण कई छात्रों का भविष्य अधर में है। उनका स्नातक पूर्ण नहीं हो पा रहा है। कहा कि छात्रों की समस्या को देखते हुए सभी सेमेस्टरों में बैक परीक्षा कराई जाए। छात्रसंघ महासचिव योगेश सैन ने कहा कि समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान छात्र महासंघ उपसचिव हरीश सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह मेहता, संयुक्त सचिव पियूष मेहता, कोषाध्यक्ष यश लुंठी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें