Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsStudents Take Pledge to Save Wildlife During Wildlife Week in Dharchula

छात्र-छात्राओं ने वन्यजीवों की सुरक्षा की शपथ ली

संक्षेप: धारचूला के इंटर कॉलेज के छात्रों ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए शपथ ली। वनक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। वक्ताओं ने वन्यजीवों के...

Mon, 6 Oct 2025 11:57 AMNewswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़
share Share
Follow Us on
छात्र-छात्राओं ने वन्यजीवों की सुरक्षा की शपथ ली

धारचूला। नगर स्थित इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने वन्यजीवों को बचाने की शपथ ली। सोमवार को वनक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में वन दरोगा रजनी पांगती ने वन्यजीव सप्ताह के तहत विद्यालय पहुंचकर पोस्टर व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए नारे लगाते हुए जागरूकता रैली भी निकाली गई। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को वन्यजीवों के महत्व, उनके संरक्षण और पारिस्थितिकी में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण से संबंधित जानकारी भी प्रदान दी। कार्यक्रम में वन आरक्षी अरविन्द आर्य, सागर मेहरा, प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।