जीआईसी जुम्मा में शिक्षकों की नियुक्ति को अनशन जारी
छात्रों ने शिक्षकों की कमी का विरोध करने के लिए विद्यालय में अनशन पर बैठ दिया। उन्होंने शासन-प्रशासन से शिक्षकों की नियुक्ति की मांग उठाई, कहा कि विद्यालय में अधिकतर विषयों के शिक्षक नहीं है।
शिक्षकों की कमी से हमारे स्कूल में केवल हिन्दी की ही पढ़ाई होती है, यह कहना है कि जीआईसी जुम्मा में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का। मंगलवार को खाली पीरियड खाली होने पर छात्र-छात्राओं ने भी अनशन में बैठ कर शासन-प्रशासन से विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग उठाई। जुम्मा विद्यालय परिसर में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर नौवें दिन भी अनशन जारी रहा। आनसिंह धामी, मनोज सिंह धामी, मधन सिंह धामी, सुरेंद्र सिंह धामी, कल्यान सिंह धामी, चंद्र सिंह धामी, रूप सिंह धामी अनशन में बैठे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में अधिकतर विषयों के शिक्षक नहीं है। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। कहा कि एक सप्ताह से अधिक समय से ग्रामीण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रह है। इस दौरान चंद्रा देवी, आनमती देवी, ईश्वरी देवी, धाना देवी, हेमा देवी, हरूली देवी, बिशना देवी, बिशन सिंह धामी, दिवान सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।