ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ महाविद्यालय में छात्रों ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला

पिथौरागढ़ महाविद्यालय में छात्रों ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के छात्र आंदोलन को लेकर दिए गये बयान से नाराज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। उन्होंने शिक्षा मंत्री पर आंदोलन की अनदेखी करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन...

पिथौरागढ़ महाविद्यालय में छात्रों ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 11 Jul 2019 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के छात्र आंदोलन को लेकर दिए गये बयान से नाराज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। उन्होंने शिक्षा मंत्री पर आंदोलन की अनदेखी करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका। बुधवार को छात्र छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश जोशी के नेतृत्व में छात्र महाविद्यालय में एकत्र हुए। उन्होंने यहां उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले 24 दिनों से शिक्षकों और किताबों की मांग को छात्र आंदोलन में बैठे हुए हैं। कहा उच्च शिक्षा मंत्री छात्रों के आंदोलन का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा उच्च शिक्षा मंत्री को पिथौरागढ़ महाविद्यालय आकर यहां की समस्याएं जाननी चाहिए। कहा इतने बड़े पद में होने के बाद भी वो छात्रों के आंदोलन का मजाक उड़ा रहे हैं। कहा महाविद्यालय में शिक्षकों और किताबों की मांग को लेकर छात्र परेशान हैं। उन्हें सीमांत के छात्रों का दर्द नहीं दिख रहा है। कहा शीघ्र मांग पूरी नहीं की तो वो सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। इस दौरान मुकेश , नूतन , चेतना ,सोनल , विनोद भट्ट , धीरज , मोहित , दीपक , आंशिक , रवीना सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें