SSB Organizes Beekeeping Workshop in DDHAT for Self-Employment काश्तकारों को मधुमक्खी पालन की दी जानकारी, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsSSB Organizes Beekeeping Workshop in DDHAT for Self-Employment

काश्तकारों को मधुमक्खी पालन की दी जानकारी

डीडीहाट में 11वीं वाहिनी एसएसबी ने मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया, जिसमें आठ पुरुष और दो महिला काश्तकारों को मधुमक्खी पालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 27 Dec 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on
काश्तकारों को मधुमक्खी पालन  की दी जानकारी

पिथौरागढ़। डीडीहाट में 11वीं वाहिनी एसएसबी ने परिसर में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। इस दौरान काश्तकारों को मधुमक्खी पालन के गुर सिखाए। शुक्रवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने किया। प्रशिक्षण में आठ पुरुष व दो महिला काश्तकारों को मधुमक्खी पालन की बारिकियां बताई। कार्यवाहक कमांडेंट कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है। जिससे वे अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर सकें। इसके साथ ही गांवों से हो रहे पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी। यहां प्रशिक्षक बलवीर सिंह, उप कमांडेंट जय प्रकाश सहित काश्तकार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।