काश्तकारों को मधुमक्खी पालन की दी जानकारी
डीडीहाट में 11वीं वाहिनी एसएसबी ने मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया, जिसमें आठ पुरुष और दो महिला काश्तकारों को मधुमक्खी पालन...

पिथौरागढ़। डीडीहाट में 11वीं वाहिनी एसएसबी ने परिसर में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। इस दौरान काश्तकारों को मधुमक्खी पालन के गुर सिखाए। शुक्रवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने किया। प्रशिक्षण में आठ पुरुष व दो महिला काश्तकारों को मधुमक्खी पालन की बारिकियां बताई। कार्यवाहक कमांडेंट कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है। जिससे वे अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर सकें। इसके साथ ही गांवों से हो रहे पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी। यहां प्रशिक्षक बलवीर सिंह, उप कमांडेंट जय प्रकाश सहित काश्तकार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।