ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़झूलाघाट में एसएसबी ने पकड़ी पांच पेटी बीड़ी

झूलाघाट में एसएसबी ने पकड़ी पांच पेटी बीड़ी

एसएसबी ने देर रात मुखबिर सूचना के आधार पर काली नदी के किनारे कानड़ी के पास रात 1बजे 5 पेटी बीड़ी पकड़ी है। बीड़ी की कीमत 64 हजार रुपये आंकी जा रही है। मौके से आरोपी फरार हो गए...

झूलाघाट में एसएसबी ने पकड़ी पांच पेटी बीड़ी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 10 May 2018 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएसबी ने देर रात मुखबिर सूचना के आधार पर काली नदी के किनारे कानड़ी के पास रात 1बजे 5 पेटी बीड़ी पकड़ी है। बीड़ी की कीमत 64 हजार रुपये आंकी जा रही है। मौके से आरोपी फरार हो गए है। रात्रि करीब 1 बजे एसएसबी ने मुखबिर से सूचना मिली की महाकाली नदी के किनारे कुछ हलचल दिख रही है जिसमे दोनों तरफ से लाइट के सिग्नल दिए जाने की सूचना मिली। जिस पर एसएसबी ए कम्पनी के निरीक्षक कश्मीर सिंह के नेत्रत्व में दलबल के साथ कानड़ी के पास नदी तट पर दबिश दी । जहां पर 5 पेटी बीड़ी छोड़ तस्कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि बीड़ी भारत से नेपाल की ओर ट्यूब से ले जा रहे थे। एसएसबी ने पकड़ी गई सामग्री को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग झूलाघाट को सौप दी है। टीम में उपनिरीक्षक हीरा लाल, पूरन दुग्ताल, विजय, विशाल, आशुतोष शामिल रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें