ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार

आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार

सुरिंग में संदिग्ध परिस्थितियों आंगनबाड़ी वर्कर का शव मिला था। शनिवार को महिला के बड़े बेटे ने छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। देर शाम पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर...

आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 15 Dec 2018 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सुरिंग में संदिग्ध परिस्थितियों आंगनबाड़ी वर्कर का शव मिला था। शनिवार को महिला के बड़े बेटे ने छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। देर शाम पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सुरिंग गाड़ में संदिग्ध हालात में महिला का शव मिला था। उसकी शिनाख्त हिरमा देवी (50) के रूप में हुई थी। वह आंगनबाड़ी वर्कर (आया) थी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने भदेली में महिला की अंत्येष्टि कर दी। इसके बाद मृतक महिला के बड़े पुत्र कमलेश सिंह मर्तोलिया ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर अपने छोटे भाई मनोहर मर्तोलिया (27) पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया। उसने सीओ विमल कुमार आचार्य को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। सीओ ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही, आरोपी को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी। पुलिस टीम ने देर शाम सुरिंग गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का मुनस्यारी में मेडिकल करवाया गया। सीओ ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में तहसीलदार मुनस्यारी डॉ ललित तिवारी, राजस्व थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर अरुण राणा सहित पुलिस कांस्टेबल मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें