ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़किताबें बेचते समय रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान

किताबें बेचते समय रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान

लॉकडाउन में किताबों की दुकान को मिली छूट के बाद अभिभावकों का बच्चों के लिए खिताबें खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसे देखते हुए व्यापारी भी सजग हैं। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील...

किताबें बेचते समय रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 24 Apr 2020 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में किताबों की दुकान को मिली छूट के बाद अभिभावकों का बच्चों के लिए खिताबें खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसे देखते हुए व्यापारी भी सजग हैं। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। शुक्रवार को टकाना क्षेत्र में स्थित एक दुकान में दूसरे दिन पाल्यों के लिए किताब खरीदने के लिए काफी संख्या में अभिभावक खड़े नजर आए। इसे देखते हुए व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा। दुकानदार मनोज पांडे ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए 1मीटर की दूरी पर गोला बनाकर लोगों को खड़ा किया गया। लोगों से लिस्ट लेकर उनका सेट बनाया गया। इसके बाद उन्हें भुगतान के लिए दुकान के लिए बुलाया गया। एक अन्य बुक स्टोर में भी लोगों की भीड़ जुटी रही।किताबें खरीद रहे अभिभावक मास्क पहने रहे। एक अभिभावक के बाहर जाने के बाद ही दूसरे को किताब लेने भेजा गया। जिन्होंने मास्क नहीं पहना था। उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें