ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़योजना आयोग उपाध्यक्ष ने दिये रोजगार मेला लगवाने के निर्देश

योजना आयोग उपाध्यक्ष ने दिये रोजगार मेला लगवाने के निर्देश

जसपुर। राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने ब्लॉक क्षेत्र की योजना एवं अफसरों के कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं...

योजना आयोग उपाध्यक्ष ने दिये रोजगार मेला लगवाने के निर्देश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,काशीपुरThu, 11 Feb 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जसपुर। राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने ब्लॉक क्षेत्र की योजना एवं अफसरों के कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अफसरों को कार्यों को पूरी इमानदारी से करने एवं लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करने को कहा।

गुरुवार को आयोजित बैठक में श्रम अधिकारी डीआर आर्य ने योजनाओं के बारे में बताया। विनय रोहेला ने उनसे रोजगार मेला लगवाने के निर्देश दिए। नगर पंचायत ईओ मो. इस्लाम, पालिका लिपिक मो.आसिफ ने ट्रचिंग ग्राउंड की दिक्कत बताने पर एसडीएम ने तहसीलदार को मौके पर जाकर कार्रवाही करने को कहा। रोहेला ने एक सप्ताह में अवैध कब्जे रोकने को कहा। साथ ही मुख्य चौराहे एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के निर्देश दिए। रोहेलो ने पूर्ति निरीक्षक वीपी त्रिवेदी से एसडीएम को साथ लेकर राशन डीलरों को चेक करने को कहा। एई नलकूप इंदराज से अवैध नलकूप और टयूबवेल बंद कराकर दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा। रोहेला ने जसपुर क्षेत्र की स्वीकृत 29 किमी लंबी सड़कों को जल्द पूरा कराने को ईई लोनिवि अरुण कुमार से कहा। ईई ने रुकी सड़कों का निर्माण मार्च तक पूरा कराने का भरोसा दिलाया। बैठक में एसडीएम सुंदर सिंह, बीडीओ राजेंद्र बिष्ट, बीईओ अनिल कुमार, बीएस बोरा, अजय सिंह, नलनीकांत,राजेश शर्मा, धीरज सैनी, हाजी राशिद, विक्रात गिल राम सिंह, यासमीन जहां, वीपी त्रिवेदी, आसाराम चौधरी, डॉ. एचके शर्मा, आफाक अहमद आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें