शिव महापुराण में दक्ष यज्ञ विध्वंस की कथा सुनाई
थल। बालेश्वर महादेव मंदिर में चल रही 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा के छठे दिन आचार्य राजेंद्र पांडेय ने दक्ष यज्ञ विध्वंस की कथा सुनाई। शनिवार को कथाव्या
बालेश्वर महादेव मंदिर में चल रही 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा के छठे दिन आचार्य राजेंद्र पांडेय ने दक्ष यज्ञ विध्वंस की कथा सुनाई। शनिवार को कथाव्यास पांडेय ने भक्तों को भगवान शिव की महिमा का भी वर्णन सुनाया। साथ ही मैना, सुनैना व कलावती कथा भी बताई। उन्होंने बताया कि मुख से दो बार शिव-शिव कहने मात्र से ही प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। कुमाऊंनी बोली में हो रही कथा को सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। योगाचार्य पीयूष उपाध्याय, भाष्करानंद पांडे व चंद्र शेखर पांडे नित्य मूल पाठ व शिवपुराण के श्लोकों का धाराप्रवाह उच्चारण कर रहे हैं। यजमान बहादुर सिंह रौतेला, भवान सिंह मेहता ने सभी से नियमित कथा सुनने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।