ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़आजादी के सात दशक बाद तप्पड-गोगना के ग्रामीणों को मिली सड़क की सौगात

आजादी के सात दशक बाद तप्पड-गोगना के ग्रामीणों को मिली सड़क की सौगात

आजादी के सात दशक बाद तप्पड-गोगना गांव भी सड़क से जुड जाएगा। सरकार से सड़क निर्माण के लिए सैद्धान्तिक स्वीकृति मिल गई है। पांच करोड़ की लागत से साढ़े चार किमी सड़क कटिंग व डामरीकरण का कार्य किया...

आजादी के सात दशक बाद तप्पड-गोगना के ग्रामीणों को मिली सड़क की सौगात
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 01 Oct 2020 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें

आजादी के सात दशक बाद तप्पड-गोगना गांव भी सड़क से जुड जाएगा। सरकार से सड़क निर्माण के लिए सैद्धान्तिक स्वीकृति मिल गई है। पांच करोड़ की लागत से साढ़े चार किमी सड़क कटिंग व डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। इससे एक हजार से अधिक आबादी का लाभ मिलेगा। सड़क निर्माण को सैद्धान्तिक स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। विधायक चंद्रा पंत व पूर्व जिपं सदस्य लक्ष्मी भट्ट , राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र भट्ट का विशेष आभार जाताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें