ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़फीस के लिए विद्यालय अभिभावकों को भेज रहे मैसेज

फीस के लिए विद्यालय अभिभावकों को भेज रहे मैसेज

नगर में निजी विद्यालय के संचालक फीस के लिए अभिभावकों को मैसेज भेज रहे हैं। लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावक इससे परेशान हैं। सरकार की सख्ती भी निजी विद्यालयों के मनमानी रोकने में नाकाम...

फीस के लिए विद्यालय अभिभावकों को भेज रहे मैसेज
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 06 May 2020 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में निजी विद्यालय के संचालक फीस के लिए अभिभावकों को मैसेज भेज रहे हैं। लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावक इससे परेशान हैं। सरकार की सख्ती भी निजी विद्यालयों के मनमानी रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

जनपद में लॉकडाउन के कारण इन दिनों सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद हैं। ऐसे में निजी विद्यालय संचालक व्हाटसएप ग्रुप व ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को घर पर ही पढ़ा रहे हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक अभिभावक ने बताया कि एक निजी विद्यालय फीस जमा करने के लिए उन पर दवाब बनाया जा रहा है। बताया कि वह एक व्यापारी है। लॉकडाउन के कारण बीते डेढ़ माह से रोजगार ठप है। ऐसे में वह स्कूल की फीस कैसे जमा करें। इसे लेकर वह काफी चिंतित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें