ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ में विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर संगोष्ठी

पिथौरागढ़ में विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर संगोष्ठी

विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर सोर वैली पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें देश में लगातार बढ़ रही जनसंख्या को लेकर चिंता व्यक्त की...

पिथौरागढ़ में विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर संगोष्ठी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 10 Jul 2018 03:46 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर सोर वैली पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी का आयोन किया गया। गोष्ठी में देश में लगातार बढ़ रही जनसंख्या को लेकर चिंता व्यक्त की गई। बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूक किया। मंगलवार को सामाजिक चिंतक डॉ. तारा सिंह के सहयोग से सोर वैली पब्लिक स्कूल में जन संख्या दिवस को लेकर कार्यक्रम हुआ। डॉ. तारा सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, गरीबी, खराब स्वास्थ्य, पानी की कमी समेत कई समस्याएं सीधे तौर पर जनसंख्या से जुड़ी हुई हैं। केंद्र सरकार को दो बच्चों का कानून बनाना चाहिए। कहा कि ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में हम चीन को भी पीछे छोड़ देंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन ने हमारे बच्चों के भविष्य पर खतरा पैदा कर दिया है। रसायनिक खादों से जमीन की उर्वरा शक्ति कम होती जा रही है। पर्यावरण को खतरा पहुंचा रहा है। इसलिए आबादी को लेकर जागरूक होने की जरूरत है। प्रधानाचार्य लीलावती जोशी ने कहा जनसंख्या जैसे विषय पर बच्चों को संवेदनशील होने की जरूरत है। उन्हें बढ़ती जनसंख्या को लेकर लोगों का जागरूक करना होगा। इस दौरान नैंसी धामी, प्रिया मेहरा, समीक्षा कांडपाल, पूजा बोरा, निकिता कन्याल, तृप्ति, प्रियंका धामी, संजना पोखरिया, रजत पंत, नैंसी धामी, तिलक, शंकर, योगेश, तरूण समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें