ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़26 महिलाओं को दिए स्वरोजगार के टिप्स

26 महिलाओं को दिए स्वरोजगार के टिप्स

आरसेटी की ओर से कनालीछीना में आयोजित 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया...

26 महिलाओं को दिए स्वरोजगार के टिप्स
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 20 May 2019 04:32 PM
ऐप पर पढ़ें

आरसेटी की ओर से कनालीछीना में आयोजित 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।

सोमवार को समापन अवसर पर बाराबीसी समूह संरक्षक युवराज सिंह सामंत ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में बकरी पालन को रोजगार का प्रमुख साधन बताया। इस दौरान उन्होंने सभी महिलाओं से प्रशिक्षण का लाभ उठाने को कहा हैं। आरसेटी के निदेशक हरीश चंद पुनेठा ने प्रतिभागियों को आरसेटी की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए स्वरोजगार अपनाने को कहा । इस दौरान प्रशिक्षक बसंती खड़ायत, सौरभ जोशी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें