ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़एसडीएम गणाईगंगोली ने तहसील का निरीक्षण किया।

एसडीएम गणाईगंगोली ने तहसील का निरीक्षण किया।

पंचाचूली चोटी फतह करने निकले 17सदस्यीय दल की राह में बर्फीले तूफान ने बाधा डाली। दल के 10सदस्य बर्फीले तूफान की चपेट में आकर लगभग 150मीटर खाई में जा गिरे। इसके बावजूद किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।...

एसडीएम गणाईगंगोली ने तहसील का निरीक्षण किया।
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 31 Oct 2018 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम गणाईगंगोली ने तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को जनता की समस्याओं को समय से सुलझाने के निर्देश दिए। बुधवार को एसडीएम सौरभ गहड़वाल ने तहसील का निरीक्षण किया। कर्मचारियों के साथ बैठक कर आम जन से जुड़े कामों में तेजी लाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए सभी प्रमाण पत्र समय से जारी होने चाहिए। तहसीलदार ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए गणाई गंगोली तहसील में तहसीलदार का चार्ज प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह को देने का आदेश जारी किया। कहा कि अब लोगों के आय, स्थाई प्रमाण पत्र आसानी से बन सकेंगे। लोगों ने एसडीएम का आभार जताया। मौके पर नायब तहसीलदार रमेश मिश्रा, आरके राजेंद्र गिरी, केसब दत्त बचखेती, तारा दत्त लोहनी, रमेश गिरी गोस्वामी, डेविड मर्तोलिया, मदन मोहन, कमला नेगी, विक्रांत पवार ,गोविंद पांडे, हरीश मेहता, दीप पंत मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें