ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़आज से शुरू होगा साइंस आउटरीच कार्यक्रम

आज से शुरू होगा साइंस आउटरीच कार्यक्रम

हिमालयन ग्राम विकास समिति उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून के सहयोग से 12वीं कक्षा विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं के तीन दिवसीय साइंस आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया...

आज से शुरू होगा साइंस आउटरीच कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 03 May 2018 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमालयन ग्राम विकास समिति उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून के सहयोग से 12वीं कक्षा विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार से तीन दिवसीय तीन दिवसीय साइंस आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि साइंस आउटरीच कार्यक्रम 4 से 6 मई तक किया जाएगा। जिसका उद्घाटन प्रख्यात भू-वैज्ञानिक पद्म भूषण प्रो. केएस वल्दिया करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए वैज्ञानिक और विशेषज्ञ माइक्रो प्रोवेगेशन और प्लांट, केमिकल फार्मा क्लोजिकल, नेचुरल एंड सिंथेटिक, डिफेंशियल कैलकुलेशन एंड इट्स एप्लीकेशन, ट्रिग्नोमेट्री एंड इट्स एप्लीकेशन इन आवर लाइफ, वाटर इन द स्काई एंड अंडरग्राउंड कॉर्डिनेशनेटर, एडवांस इन द स्पेस टेक्नोलॉजी स्टोरी ऑफ जीन रेगुलेशन समेत 18 विषयों पर विख्यान देंगे। विभिन्न दिवस पर अध्यक्ष जेएनसीएएसआर बैंगलौर प्रो. बी नागराजा, प्रो. उमेश बाघमरे, प्रो. उदय रंगा, प्रो. गोविंद राजू, प्रो. चंद्रभास नारायण, इसरो के रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉ. एसएस. वल्दिया, आईआईटी मुंबई के प्रो. कंचन पांडे, प्रो. बीडी लखचैरा, प्रो. एचएम अग्रवाल, प्रो. पीएस महर, प्रो. एएस जीना, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर प्रो. गंगा बिष्ट कुमाऊं विश्व विद्यालय नैनीताल प्रधानाचार्य बीएस. कोरंगा द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें