ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ के कई क्षेत्रों में बारिश, गर्मी से राहत

पिथौरागढ़ के कई क्षेत्रों में बारिश, गर्मी से राहत

जनपद के कई हिस्सों में बारिश हुई है। जिससे पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है।बारिश के बाद कई क्षेत्रों में बुवाई भी किसानों ने शुरू कर दी है। पिछले 24घंटे में जिले के...

पिथौरागढ़ के कई क्षेत्रों में बारिश, गर्मी से राहत
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 17 May 2019 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद के कई हिस्सों में बारिश हुई है। जिससे पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है।बारिश के बाद कई क्षेत्रों में बुवाई भी किसानों ने शुरू कर दी है। पिछले 24घंटे में जिले के मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट, गंगोलीहाट, बेरीनाग सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई।बारिश को धान की बुवाई के लिए बेहतर बताया जा रहा है। जिले में पिछले एक सप्ताह से गर्मी तेज पड़ रही थी। इस बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। किसान हरीश ने कहा बारिश नहीं होने के कारण वो बुवाई शुरू नहीं कर पा रहे थे।अब बारिश के बाद बुवाई कर पाएंगे। इधर मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी ने कहा है कि जिन क्षेत्रों में 5एमएम से अधिक बारिश हुई है, वहां बुवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि नमी खेतों में बनीं हुई है। इसलिए किसान इसका लाभ उठा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें