ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़मुनस्यारी में सड़क किनारे रोखड़ों से हो रहा खनन

मुनस्यारी में सड़क किनारे रोखड़ों से हो रहा खनन

मुनस्यारी में भारी बारिश और आपदा के बाद सड़कों में कई जगहों पर रोखड़ बन गए हैं। जहां बेशुमार पत्थर निकला हुआ है। लोग अब पत्थरों को तोड़ कर पिकअप वाहन से भरकर इधर-उधर सप्लाई कर रहे हैं। इसकी एक वीडियो...

मुनस्यारी में सड़क किनारे रोखड़ों से हो रहा खनन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 08 Aug 2020 03:23 PM
ऐप पर पढ़ें

मुनस्यारी में भारी बारिश और आपदा के बाद सड़कों में कई जगहों पर रोखड़ बन गए हैं। जहां बेशुमार पत्थर निकला हुआ है। लोग अब पत्थरों को तोड़ कर पिकअप वाहन से भरकर इधर-उधर सप्लाई कर रहे हैं। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुई है। जहां रोखड़ों में पत्थरों को तोड़ना मुनस्यारी के लिए खतरा बताया गया है।सोशल मीडिया में वीडियो के साथ बताया है कि मुनस्यारी से पिथौरागढ़ आते हुए लोनिवि गेस्ट हाउस के समीप नई बस्ती के समीप का है।

नाले में आसपास के लोग ही पत्थर तोड़ रहे हैं। संबंधित क्षेत्र के पटवारी को जांच के लिए कह दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-अबरार अहमद, तहसीलदार मुनस्यारी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें