ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़चामाचौड़ के लोगों की 102 दिन के आंदोलन के बाद भी सड़क निर्माण की मांग नहीं हुई पूरी

चामाचौड़ के लोगों की 102 दिन के आंदोलन के बाद भी सड़क निर्माण की मांग नहीं हुई पूरी

चामाचौड़ के ग्रामीणों के आंदोलन के 102 दिन पूरे हो जाने के बाद भी सरकार को उन पर रहम नहीं आया है। सड़क निर्माण का कार्य अभी अधूरा है। क्षेत्र की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश है। शुक्रवार को धरना...

चामाचौड़ के लोगों की 102 दिन के आंदोलन के बाद भी सड़क निर्माण की मांग नहीं हुई पूरी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 16 Nov 2018 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

चामाचौड़ के ग्रामीणों के आंदोलन के 102 दिन पूरे हो जाने के बाद भी सरकार को उन पर रहम नहीं आया है। सड़क निर्माण का कार्य अभी अधूरा है। क्षेत्र की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश है। शुक्रवार को धरना स्थल पर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कहा कि शासन-प्रशासन ने आंखें मूंद ली हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। समिति के अध्यक्ष दिवाकर रावल ने कहा कि सड़क निर्माण नहीं होने से महिलाओं, बुजुर्ग और बीमारों को 7 से 10 किमी की पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। कहा कि अगर शीघ्र ही सड़क निर्माण नहीं किया गया तो समस्त क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान नवीन बिष्ट, दीपक बिष्ट, हेमंत बिष्ट, सोनू सौन, दीपक सौन, दीपक सौन, उम्मेद दशौनी, दीपक रावल, नरेंद्र दशौनी, जगदीश दशौनी, आनंद राम समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें