जिला मुख्यालय से बेस अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क बदहाल
जिला मुख्यालय से जुड़े 6 से अधिक गांवों की सड़कें बदहाल हैं। इससे बेस अस्पताल जाने वाले रोगियों और आईटीआई कॉलेज के छात्रों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की...

जिला मुख्यालय से 6 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। सड़क बदहाल होने से मुख्यालय से बेस अस्पताल जा रहे रोगियों को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। छात्र-छात्राओं का आईटीआई कॉलेज पहुंचना भी खासा मुश्किल हो रहा है। पिथौरागढ़ के बेस अस्पताल व पुनेडी, तडीगांव, मैला, सिल्पाटा, सिलौली, भुनीगांव सहित अन्य गावों को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल है। स्थानीय दीप जोशी ने बताया कि लिंठ्यूड़ा खेल मैदान के पास लंबे समय से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इसके बाद भी इस सड़क को ठीक नहीं किया जा रहा है। बेस अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे लोगों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
भूस्खलन से पूर्व में जगह-जगह मलबा आ गया था, अभी तक उसे ठीक करने की कार्रवाई नहीं की गई है। पुनेडी के दीपक पुनेडा ने बताया कि स्थानीय लोग शब्जियां,दूध लेकर जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। आईटीआई कॉलेज पहुंचने के लिए भी छात्र-छात्राओं व आरटीओ कार्यालय जा रहे लोगों को हर दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन व लोनिवि से जल्द सड़क सही करने की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




