ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़सड़क निर्माण के लिए सचिवालय और सीएम आवास घेराव की तैयारी

सड़क निर्माण के लिए सचिवालय और सीएम आवास घेराव की तैयारी

सड़क निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। ग्रामीणों ने वित्तीय स्वीकृति के लिए देहरादून कूच करने का निर्णय लिया...

सड़क निर्माण के लिए सचिवालय और सीएम आवास घेराव की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 02 Apr 2018 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। ग्रामीणों ने वित्तीय स्वीकृति के लिए देहरादून कूच करने का निर्णय लिया है।

सोमवार को महरी धर्मशाला में बुजुर्ग आशा देवी का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। संघर्ष समिति के संरक्षक देवीदत्त पाठक ने कहा कि वित्तीय स्वीकृति की मांग को लेकर सचिवालय और सीएम आवास घेराव के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है। प्रकाश चंद्र पाठक ने कहा कि क्षेत्र की अनदेखी के कारण क्षेत्र के लोग पैदल चलने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि नेता जनता को कोरे आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन इस बार मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

ये रहे शामिल

एडवोकेट बसंत पाठक, उमेश चंद्र पाठक, नीतेश पाठक, मनोज पाठक, हिमांशु पाठक, कमल पाठक, मथुरादत्त पाठक, मोहन चंद्र, रेवाधर पाठक, गणेश दत्त, पूरन चंद्र आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें