पांखू-भगवती सड़क को सुधारने की मांग
पिथौरागढ़ के थल क्षेत्र में पांखू-भगवती मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर ग्रामीणों ने रोष जताया। सड़क में गड्ढों और उखड़े डामर के कारण वाहन चालकों और भक्तों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने सड़क...
पिथौरागढ़। थल क्षेत्र के पांखू-भगवती मोटर मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। कहा कि सड़क खस्ताहाल होने से ग्रामीणों, वाहन चालकों व माता के दर्शनों को आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र ही सड़क को सुधारने की मांग की है। वाहन चालक पंकज महराज ने बताया कि सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। पालाग्रस्त स्थानों में डामर भी उखड़ चुका है। कहा कि सड़क की खस्ताहाल स्थिति के सुधारीकरण के लिए विभाग को कई बार पत्राचार व ज्ञापन भी दिए गए हैं। जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे ग्रामीण काफी आहत हैं। कहा कि नौलड़ा को भगवती मंदिर से जोड़ने वाली सड़क पर वर्ष 2016 से कार्य प्रारंभ हो चुका है। वहीं 9 साल बीतने के बाद भी इसका निर्माण नहीं हुआ है। उन्होंने संबंधित विभाग से शीघ्र ही सड़क सुधारने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।