ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़जिले के 1970 स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों को मिलेगी आर्सेनिक एल्बम- 30 दवा

जिले के 1970 स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों को मिलेगी आर्सेनिक एल्बम- 30 दवा

कोरोना काल में रोग प्रतिरोधिक क्षमता बढ़ाने में आर्सेनिक एल्बम- 30 दवा कारगर साबित हो रहीं है। अब जिले के 1970 स्वयं...

जिले के 1970 स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों को मिलेगी  आर्सेनिक एल्बम- 30 दवा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 26 Jun 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल में रोग प्रतिरोधिक क्षमता बढ़ाने में आर्सेनिक एल्बम- 30 दवा कारगर साबित हो रहीं है। अब जिले के 1970 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 12 हजार सदस्यों को होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम- 30 दवा वितरित की जाएगी। इसके लिए जिला ग्राम्य विकास अभिकरण की ओर से जिला होम्योपैथी विभाग अल्मोड़ा से दवा की मांग की गई है। जिले में करीब ढाई लाख लोगों को यह दवा वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।

दरअसल कोरोना काल में होम्योपै‌थी औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 दवा के सेवन से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है। अब तक जिले में विभाग की ओर से 55 हजार लोगों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जा चुकी है। दवा की मांग भी लगातार बढ़ रही है। वहीं अब जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के सभी 1970 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जुड़े 12 हजार महिलाओं समेत सदस्यों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए जाने के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 दवा दी जाएगी। होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. पीके निगम ने बताया कि जिला ग्राम्य विकास अभिकरण परियोजना निदेशक की ओर से होम्योपैथी विभाग ने दवा की मांग की है। शनिवार से विभाग दवाओं का भंडारण कर इसे उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की जा चुकी है। सोमवार तक इसे उपलब्ध करा दी जाएगी। शनिवार को महिला अस्पताल में मांग के बाद कर्मी दवा पैकिंग में जुटे रहे। यहां डॉ. पीके निगम, डॉ. हेमलता गोस्वामी, दीवान गोस्वामी, अम‌रीश, राकेश, जगेंद्र प्रसाद, कमला, विवेक व्यास, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें