सीएमओ ने बच्चों का स्वास्थ्य जांचा, गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड भी कराए
डीडीहाट सीएचसी में बाल रोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट की कमी से परेशान लोगों को राहत मिली। सीएमओ डॉ. जेएस नबियाल ने अपने संसाधनों से रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था की। शिविर में 72 गर्भवतियों का...

डीडीहाट सीएचसी में बाल रोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट न होने से परेशान लोगों को सीएमओ डॉ. जेएस नबियाल के प्रयासों से राहत मिली है। रविवार को सीएमओ की पहल पर अस्पताल में शिविर लगाया गया। स्वयं के संसाधनों से सीएमओ ने रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था की। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कंचन बिष्ट ने 72 गर्भवतियों का बारी-बारी से अल्ट्रासाउंड किया। साथ ही बाल रोग विशेषज्ञ सीएएमओ डॉ. नबियाल ने भी अपने चिकित्सक होने का फर्ज निभाते हुए 52 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर और नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई। सीएमओ ने कहा कि ठंड के दिनों में लोगों को स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मिल सके, इसके लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। इधर आमजन ने सीएमओ का आभार जताते हुए कहा कि अगर स्थानीय स्तर पर सुविधा नहीं मिलती तो उन्हें जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती। इससे उन्हें समय और धन दोनों का नुकसान होता। यहां डॉ. शरवरी, फार्मासिस्ट तेज प्रकाश, डॉ. ललित जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।