ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़बेरीनाग के लोगों ने जिला मुख्यालय में सड़क निर्माण के लिए किया प्रदर्शन

बेरीनाग के लोगों ने जिला मुख्यालय में सड़क निर्माण के लिए किया प्रदर्शन

भुवनेश्वर चौड़मन्या सड़क निर्माण को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे बेरीनाग के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन मांगों की लगातार अनदेखी करता आ रहा है। जिस कारण...

बेरीनाग के लोगों ने जिला मुख्यालय में सड़क निर्माण के लिए  किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 12 Sep 2018 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पाताल भुवनेश्वर चौड़मन्या सड़क निर्माण को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे बेरीनाग के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन मांगों की लगातार अनदेखी करता आ रहा है। जिस कारण क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को चामाचौड़ पाताल भुवनेश्वर चौड़मन्या ने सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण 60 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया।क्षेत्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीवाकर रावल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक हजार से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त पीले वस्त्र को डीएम के माध्यम से पीएम को भेजा। रावल ने कहा कि 35 दिनों से ग्रामीण सड़क के निए अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। लेकिन कोरे आश्वासन देकर क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है। सड़क नहीं होने से 15हजार से अधिक की आबादी को दिक्कत का सामना करना पड़ता। बीमार, बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को 10 से 15 किमी का सफर कर बाजार पहुंचना पड़ता है। लेकिन इसके बाद भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूर्व में समस्या को लेकर क्षेत्रीय जनता चुनाव बहिष्कार कर चुकी है। कहा कि शीघ्र ही सड़क निर्माण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें