ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़जौलजीबी संगम तट पर शुरू हुआ रामलीला मंचन

जौलजीबी संगम तट पर शुरू हुआ रामलीला मंचन

पिथौरागढ़। जौलजीबी में गोरी और काली नदी के संगम तट पर ज्वालेश्वर महादेव

जौलजीबी संगम तट पर शुरू हुआ रामलीला मंचन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 22 Oct 2021 10:10 AM
ऐप पर पढ़ें

पिथौरागढ़। जौलजीबी में गोरी और काली नदी के संगम तट पर ज्वालेश्वर महादेव की भूमि पर राम जन्म के साथ रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता हरीश ओझा ने बताया कि जौलजीबी की रामलीला को 1959 में स्वर्गीय मदन सिंह पतियाल ने शुरू किया गया। धारचूला की पूरी तहसील के अंतर्गत कोरोना संकटकाल में जौलजीबी की एकमात्र रामलीला है जिसका मंचन अनवरत जारी है। रामलीला के मंचन में रोशन भट्ट, मन्नू बोहरा, कमलेश जोशी, निमेश दास, रामचंद्र सिंह, उमेश चंद, दिनेश वर्मा, दिनेश बिष्ट, प्रथम मेहरा, कपिल भट्ट, सुमित जोशी, नितिन जंगपांगी, आयुष भट्ट के द्वारा विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें