ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़बेरीनाग में राम ने तोड़ा शिवधनुष

बेरीनाग में राम ने तोड़ा शिवधनुष

बेरीनाग। नगर में रामलीला की धूम मची हुई है। नागदेव कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर का मंचन हुआ। मुख्य अतिथि प्रभारी...

बेरीनाग में राम ने तोड़ा शिवधनुष
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sun, 22 Oct 2023 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बेरीनाग। नगर में रामलीला की धूम मची हुई है। नागदेव कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर का मंचन हुआ। मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने रामलीला का शुभारंभ किया। बाद में कलाकारों ने भगवान श्रीराम का शिवधनुष तोड़ना, लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन किया। कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। शीतल भैसोडा ने राम, कल्पना ने सीता, लक्ष्मण की भूमिका भावना कोरंगा ने निभाई। वहीं मोना पंत ने रावण, किशोर जोशी ने वाणासुर, किशन पंत ने जनक, प्रमोद उप्रेती ने वशिष्ठ, अंशुल डांगी ने परशुराम का किरदार निभाया। यहां एनएस रावत, सोमी अली, राजवीर, मोनू कठायत, कमलेश पंत, पीयूष पंत, विशाल पंत, दीप बिष्ट, मयंक पंत, कमल जोशी, पंकज पंत, बलवंत सिंह धानिक, जीवन धानिक, राजेश कार्की, मनोज कार्की, राजेश पंत, एलएम टम्टा, होशियार, देवेंद्र शाह, गौरव उप्रेती, सतीश पंत, राजेश रावत, धीरज जोशी, कुलदीप बोहरा आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें