ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़तंबाकू निषेध दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता में राजेंद्र अव्वल

तंबाकू निषेध दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता में राजेंद्र अव्वल

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हरी सिंह थापा राजकीय हाईस्कूल नैनीसैनी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। गुरुवार को विद्यालय में हमारा संदेश...

तंबाकू निषेध दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता में राजेंद्र अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 31 May 2018 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हरी सिंह थापा राजकीय हाईस्कूल नैनीसैनी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। गुरुवार को विद्यालय में हमारा संदेश नशामुक्त हो देश कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू की आदत, दे कैंसर को दावत विषय पर भाषण प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें राजेंद्र सिंह ने प्रथम, अंकित भंडारी ने द्वितीय और नेहा महर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य जीआईसी तेजम मोहन चंद्र पाठक ने विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का नशा न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नशा मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से हानि पहुंचाता है। समाज में विकृति फैलाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने नशीले पदार्थों से होने वाली विमारियों की जानकारी प्रदान की। इस दौरान राजकुमार सिंह मौरा, चंद्र कुमार सिंह थापा, गिरीश नगरकोटी, गोदावरी कार्की, राजेंद्र सिंह धामी, पंकज सिंह महर, शोभा समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें