ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने दुकानों में की छापेमारी

शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने दुकानों में की छापेमारी

शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानों में छापेमारी कर सात बोतल शराब बरामद की। कहा कि अगर शीघ्र ही शराब बंद नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्र में...

शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने दुकानों में की छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 20 May 2019 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानों में छापेमारी कर सात बोतल शराब बरामद की। कहा कि अगर शीघ्र ही शराब बंद नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्र में बढ़ते शराब के कारोबार की रोकथाम के लिए महिलाएं सामने आने लगी हैं।

सोमवार को पुलिस की मदद से महिलाओं ने भराड़, बांसबगड़ में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दुकानों से सात बोतल शराब बरामद कर पुलिस की मदद से नष्ट की। अमृता देवी ने कहा कि अगर शीघ्र ही क्षेत्र में शराबबंदी पूर्णतया बंद नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहा कि शराब के वजह से कई घर बर्बाद हो गए है। भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। थानाध्यक्ष महेश काण्डपाल ने बताया कि 81 पुलिस एक्ट के तहत दुकानदारों का चालान किया गया है। इस दौरान रमौती देवी, भागीरथी देवी आदि मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें