ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़विदेश से पिथौरागढ़ पहुंचे 24 लोगों को किया होम क्वारंटाइन

विदेश से पिथौरागढ़ पहुंचे 24 लोगों को किया होम क्वारंटाइन

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विदेश से जिला मुख्यालय पहुंचे 24 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। चिकित्सकों की टीम इन लोगों पर निगरानी बनाए हुए है। डीएम डॉ.विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि...

विदेश से पिथौरागढ़ पहुंचे 24 लोगों को किया होम  क्वारंटाइन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 25 Mar 2020 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विदेश से जिला मुख्यालय पहुंचे 24 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। चिकित्सकों की टीम इन लोगों पर निगरानी बनाए हुए है। डीएम डॉ.विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अमेरिका,रुस,सिंगापुर सहित अन्य जगहों से पिथौरागढ़ लौटे 24 लोगों को निगरानी में रखा गया है। सभी को घरों में अलग कमरे में क्वारंटाइन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल किसी में भी अभी तक कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाहरों राज्यों से घरों को लौट रहे लोगों का संबंधित गांव के आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा रिकार्ड रखा जाएगा। उन्हें घरों में ही क्वारंटाइन करने की सलाह दी जाएगी। ऐसे लोगों की गांव में प्रवेश करने की तिथि अंकित की जाएगी। उनमें किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता आपदा कंट्रोल रू म व स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर में सूचना देंगे। एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि नगर में बिना कार्य के घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें