डीएम ने लोगों की सुनी समस्याएं
पिथौरागढ़ में कलक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ, जहां डीएम विनोद गोस्वामी ने लोगों की समस्याएं सुनी। शिकायतें वर्षा से क्षतिग्रस्त मकान, शौचालय, सड़क, पेयजल संकट, विद्युत लाइन, और विद्यालय...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 25 Aug 2025 10:24 PM

पिथौरागढ़। कलक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ। सोमवार को डीएम विनोद गोस्वामी ने शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने वर्षा से क्षतिग्रस्त मकान व शौचालय की मरम्मत, सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त सीसी मार्ग, पेयजल संकट, विद्युत लाइन से हो रहे खतरे, रामगंगा नदी पर सुरक्षा कार्य, विद्यालय भवन मरम्मत, नहर निर्माण सहित अन्य समस्याएं बताई। इंडो-तिब्बत ट्रेड के व्यापारियों से आधिकारिक आदेश आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही। इस दौरान एडीएम योगेंद्र सिंह,सीएमओ डॉ.एसएस नबियाल,डीडीओ रमा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




