मांगों को लेकर केएमवीएन कर्मियो का आंदोलन जारी
पिथौरागढ़ में नियमितीकरण नियमावली की कट ऑफ डेट 2024 की मांग को लेकर संयुक्त कर्मचारी महासंघ का आंदोलन 173वें दिन भी जारी रहा। महासंघ ने टीआरसी में क्रिसमस ट्री लगाया और धूसाखान शिव मंदिर परिसर में...

पिथौरागढ़। नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन 173वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने बताया कि आंदोलन के तहत टीआरसी में क्रिसमस ट्री लगाने के साथ ही पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया। कहा कि महासंघ ने कुमाऊं मंडल में 175वें दिन तक दो हजार पौधे रोपण करने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान विभिन्न माध्यमों से सीएम को ज्ञापन भी प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने शासन से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। पौधरोपण करने वालों में दीपक रावल, नरेंद्र थापा, नरेंद्र सिंह, हर सिंह, शाहिद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।