पिथौरागढ़ में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन
सस्ता गल्ला विक्रेताओं के कोरोना काल से लंबित बिलों का भुगतान न करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को सोरघाटी सरकारी सस्ता गल्ला संगठन के अध्यक्ष मनोज प

पिथौरागढ़, संवाददाता। मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मंगलवार को जिला खाद्य पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन किया। सस्ता गल्ला विक्रेताओं के कोरोना काल से लंबित बिलों का भुगतान न करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को सोरघाटी सरकारी सस्ता गल्ला संगठन के अध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में विक्रेताओं ने जिला खाद्य पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन किया। अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि मानदेय संबंधी मांग सस्ता गल्ला विक्रेताओं की ओर से लंबे समय से उठाई जा रही है। अब तक विक्रेताओं की ओर से शासन को कई बार ज्ञापन भेजे जा चुके हैं। इसके बाद भी अब तक कोई सुध नहीं लिए जाने से विक्रेताओं में रोष बढ़ता जा रहा है।
दाल और नमक उपभोक्ताओं की ओर से नहीं लिया जा रहा है। विभाग की ओर से जबरदस्ती चालान लगवाया जा रहा है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कोरोना काल से लंबित पडे बिलों के भुगतान की मांग उठाई। उन्होंने माह की प्रथम तारीख को लाभांश का भुगतान खाते में ऑनलाइन डालने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




