Protest by Fair Price Shop Vendors in Pithoragarh Over Pending Payments and Demands पिथौरागढ़ में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsProtest by Fair Price Shop Vendors in Pithoragarh Over Pending Payments and Demands

पिथौरागढ़ में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

सस्ता गल्ला विक्रेताओं के कोरोना काल से लंबित बिलों का भुगतान न करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को सोरघाटी सरकारी सस्ता गल्ला संगठन के अध्यक्ष मनोज प

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 9 Sep 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
पिथौरागढ़ में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़, संवाददाता। मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मंगलवार को जिला खाद्य पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन किया। सस्ता गल्ला विक्रेताओं के कोरोना काल से लंबित बिलों का भुगतान न करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को सोरघाटी सरकारी सस्ता गल्ला संगठन के अध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में विक्रेताओं ने जिला खाद्य पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन किया। अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि मानदेय संबंधी मांग सस्ता गल्ला विक्रेताओं की ओर से लंबे समय से उठाई जा रही है। अब तक विक्रेताओं की ओर से शासन को कई बार ज्ञापन भेजे जा चुके हैं। इसके बाद भी अब तक कोई सुध नहीं लिए जाने से विक्रेताओं में रोष बढ़ता जा रहा है।

दाल और नमक उपभोक्ताओं की ओर से नहीं लिया जा रहा है। विभाग की ओर से जबरदस्ती चालान लगवाया जा रहा है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कोरोना काल से लंबित पडे बिलों के भुगतान की मांग उठाई। उन्होंने माह की प्रथम तारीख को लाभांश का भुगतान खाते में ऑनलाइन डालने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।