ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़प्रधानाचार्य ने विधायक सामने रखी शिक्षकों की समस्या

प्रधानाचार्य ने विधायक सामने रखी शिक्षकों की समस्या

जीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मीना गंगोला का सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक ने स्कूल में सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। शुक्रवार को स्कूल में हुए सम्मान कार्यक्रम में विधायक...

प्रधानाचार्य ने विधायक सामने रखी शिक्षकों की समस्या
Center,HaldwaniFri, 02 Jun 2017 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मीना गंगोला का सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक ने स्कूल में सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। शुक्रवार को स्कूल में हुए सम्मान कार्यक्रम में विधायक मीना ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण है। कहा कि स्कूल में किसी भी तरह के संसाधनों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की कमी पर कहा कि वे रिक्त पदों को भरने के लिए प्रयास करेंगी। प्रधानाचार्य हरि प्रसाद लोहिया ने इससे पूर्व विधायक को स्कूल की समस्याएं बताई। कहा कि विद्यालय में गणित, विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों को पद रिक्त हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं को गणित विज्ञान की शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं। इससे पूर्व सम्मान समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर भाजपा नेता गोकुल गंगोला, तरुण पंत, धीरज बिष्ट, किशन शाह सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें