स्कूल खोलने को लेकर एसडीएस में तैयारियां शुरू

सरकार के दो नवंबर से सरकारी विद्यालय खोलने के निर्णय के बाद एसडीएस में तैयारी शुरू हो गई है। बच्चों के स्कूल में प्रवेश, उनको पढ़ाने सहित अन्य...

स्कूल खोलने को लेकर एसडीएस में तैयारियां शुरू
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 25 Oct 2020 12:15 PM
हमें फॉलो करें

सरकार के दो नवंबर से सरकारी विद्यालय खोलने के निर्णय के बाद एसडीएस में तैयारी शुरू हो गई है। बच्चों के स्कूल में प्रवेश, उनको पढ़ाने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की।

नगर के एसडीएस विद्यालय में प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान आगामी दो नवंबर से कोविड-19 गाइडलाइन के तहत स्कूल संचालन को लेकर शिक्षकों ने चर्चा की। इस दौरान प्रधानाचार्य पाठक ने कहा कि कोरोना से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सफाई व्यवस्था व सेनेटाइजेशन पर ध्यान देना होगा। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में हुई कटौती और शेष पाठ्यक्रम को परीक्षाओं से पूर्व पूरा करने को लेकर चर्चा की गई। कहा विद्यालय खुलने के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र भर लिए जाएंगे। कहा हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का 210 रुपये व इंटर का 410 शुल्क रखा गया है। विद्यालय खुलने के बाद राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, राष्ट्रीय सट साधन योग्यता परीक्षा, डॉ. शिवानंद नौटियाल, श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति के आवेदन भरे जाएंगे। कहा इसके लिए समाज कल्याण विभाग के पोर्टल में 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें