ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़डाक कर्मियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली

डाक कर्मियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली

पिथौरागढ़। डाक कर्मियों का सतर्कता जागरूकता सप्ताह हो गया है। नगर के प्रधान डाकघर...

डाक कर्मियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 01 Nov 2022 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पिथौरागढ़। डाक कर्मियों का सतर्कता जागरूकता सप्ताह हो गया है। नगर के प्रधान डाकघर में मंगलवार को हुए कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अमिताभ खर्कवाल ने इसकी शुरूआत की। उन्होंने सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए सभी कर्मचारियों से पूरी ईमानदारी, पारदर्शी और कानून की नियमों के तहत जनहित में कार्य करने को कहा। उन्होंने आम लोगों से भी केंद्रीय सतर्कता आयोग की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन सत्यनिष्ठा की शपथ लेने की अपील की। डाक अधीक्षक ललित जोशी ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आगामी छह नवंबर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह भष्ट्राचार मुक्त भारत-विकसित भारत विषय के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। यहां सहायक डाक अधीक्षक पीसी पांडेय, पोस्ट मास्टर रामसिंह बोरा, बीपी थपलियाल, मंयक पांडेय, मुकेश चंद्र त्रिपाठी, मनोज कुमार पुनेठा, भुवन चंद्र जोशी, जीएस खाती, हरीश चंद्र पांडेय, अनीता कुटियाल, सरीता पलियाल, दमयंती भट्ट, विद्या गिरी, गीतिका चलाल, ब्रजमोहन सिंह ऐरी, आयूष पांडेय आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें