ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़महिलाओं को बताए आत्मनर्भर बनने के गुर

महिलाओं को बताए आत्मनर्भर बनने के गुर

जन शिक्षण संस्थान ने मंडलसेरा में व्यासायिक प्रशिक्षण आयोजित किया। जिसके तहत आत्मनिभगर के गुर सीखाए गए। इसमें टेलरिंग और परंपरागत हस्तशिल्प का...

महिलाओं को बताए आत्मनर्भर बनने के गुर
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 17 Feb 2021 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जन शिक्षण संस्थान ने मंडलसेरा में व्यासायिक प्रशिक्षण आयोजित किया। इसके तहत आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाए गए। इसमें टेलरिंग और परंपरागत हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 20 महिलाओं ने प्रतिभाग किया और मूल्यांकन और निरीक्षण कार्य किया गया।

संस्थान के निदेशक डा. जितेंद्र तिवारी ने बताया कि संस्थान व्यावसायिक प्रशिक्षण के अलावा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है। वित्तीय साक्षरता, कानूनी जागरूकता, जन धन योजना, मुद्रा योजना, उद्यमिता विकास प्रशिक्षण आदि काम कर रहा है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि तैयार प्रोडेक्ट प्रशिक्षण के दौरान ईमानदारी और लगन का नतीजा हैं। स्वयं सहायता समूह का गठन कर सरकार महिलाओं को तमाम लाभ दे रही है। महिलाएं सफल उद्यमी बन रही हैं। बोर्ड आफ मैनेजमेंट हंसा डयाराकोटी ने कहा कि परंपरागत हस्तशिल्प और सेल्फ एम्लायड टेलर प्रशिक्षण महिलाओं की बेहतरी के लिए है। उन्होंने स्वेटर, मफलर, टोपी, मौजे, बेबी ड्रेस, फैंसी ड्रेस, लेडीज सूट आदि तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं की आर्थिकी का जरिया बनेगा। इस दौरान भावना परिहार, तारा गौड़, जया भाकुनी, चंदू नेगी, विनय विद्यार्थी, मानसी धामी, रेखा गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें