ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पुलिस ने जिले में चलाया ऑपरेशन प्रहार अभियान

पुलिस ने जिले में चलाया ऑपरेशन प्रहार अभियान

जिले में ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत लोगों को बालश्रम को लेकर जागरूक किया जा रहा है। पुलिस ढाबों और होटलों में छापेमारी कर बालश्रम करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को एंटी ह्यूमन...

पुलिस ने जिले में चलाया ऑपरेशन प्रहार अभियान
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 24 Apr 2019 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत लोगों को बालश्रम को लेकर जागरूक किया जा रहा है। पुलिस ढाबों और होटलों में छापेमारी कर बालश्रम करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी पीसी मेलकानी के नेतृत्व में डीडीहाट नगर के कई ढाबों, होटलों, दुकानों में चैकिंग की गई। दुकान स्वामियों को बालश्रम के बारे में जानकारी दी गई। कहा बालश्रम के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। पुलिस ने लोगों से बालश्रम को रोकने में सहयोग की अपील की। कहा बाल श्रम के निर्देशों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें । इस दौरान एसआई मीनाक्षी रौतेला, एलआइयू मनोज कुमार विश्वकर्मा, कांस्टेबल महेश डंगवाल, हरीश जोशी, चाइल्ड हेल्पलाइन से लछमण सिंह समेत कई मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें