ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़रामनगर में निजीकरण के खिलाफ भड़के बैंक कर्मी

रामनगर में निजीकरण के खिलाफ भड़के बैंक कर्मी

रामनगर में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन कियारामनगर में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन कियारामनगर में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन कियारामनगर में बैंक कर्मियों...

रामनगर में निजीकरण के खिलाफ भड़के बैंक कर्मी
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 15 Mar 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर। बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियनों ने सोमवार रामनगर में भी बैंक बंद कर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। एसबीआई सचिव हेम आर्य ने कहा कि बैंकों के निजीकरण से सिर्फ बैंक कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि आम लोगों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। राष्ट्रीय बैंक सामाजिक बैंकिंग करते हैं, जबकि प्राइवेट बैंक केवल प्रॉफिट बैंकिंग करते हैं। नैनीताल बैंक के विनोद पांडे ने कहा कि बैंक कर्मी हड़ताल वापस नहीं लेंगे, सरकार को चाहिए कि निजीकरण का फैसला वापस ले। केनरा बैंक के अमित कुमार ने कहा कि प्राइवेट बैंक ब्याज ज्यादा लगाते हैं जो जनविरोधी है। यहां दरबान बिष्ट, अभिमन्यु, मान रावत, प्रेम सिंह, ज्वाली, शोभित, आशीष आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें