बंदरों के आतंक से परेशान हैं देवी नगरवासी
पिथौरागढ़ के देवी नगर में बंदरों का आतंक है। वे फसलों और खाने-पीने की सामग्री को बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की मांग की है।
पिथौरागढ़। बेरीनाग तहसील के देवी नगर में आम आदमी बंदरों के आतंक से परेशान हैं। एक ओर जहां बंदरों ने आम आदमी की खड़ी फसल को बर्बाद किया है। वहीं दूसरी ओर घरों के अंदर घुसकर भी खाने पीने की सामग्री को भी बर्बाद कर रहे हैं। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। स्थानीय निवासी सुनील पंत ने बताया कि देवी नगर के सगरांव, सक नोली, दून खोला, गरांव, धामपुर, कठ पतरिया में लंबे समय से बंदरों का आतंक बना हुआ है। यहां बंदरों के झुंड लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कहा कि बंदरों के आतंक से आम आदमी खौफजदा है। राहगीरों को भी काटने को दौड़ रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।