बलुवाकोट में अभिभावकों ने कहा आखिर कब होगी नियुक्ति
पिथौरागढ़ के बलुवाकोट में ग्रामीणों ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनशन किया। एसएमसी अध्यक्ष पुष्कर सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष पंकज मेहरा और अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में यह प्रदर्शन...
पिथौरागढ़। बलुवाकोट में शिक्षकों की नियुक्ति को ग्रामीण अनशन में बैठे। शुक्रवार को एसएमसी अध्यक्ष पुष्कर सिंह,एनएसयूआई अध्यक्ष पंकज मेहरा व अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में अभिभावक एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने विरोध-प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया और अनशन में बैठ गए। वक्ताओं ने कहा कि अटल उत्कृष्ट जीआईसी विद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। वह लगातार विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन नियुक्ति की मांग उठा रहे हैं, लेकिन कोई राहत नहीं मिल रही। कहा कि शिक्षकों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। कई ग्रामीण तो बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय में तक रह रहे हैं। यहां शेर सिंह क्षेत्री, डॉ. रमेश चंद, पूर्व प्रधान घनश्याम पंत, प्रधान पूरन ग्वाल, गोपाल भट्ट, महेश, पुष्कर आर्या, पदम राज जोशी, जयंती चंद, हरीश बिष्ट, बद्रीलाल वर्मा, पंकज, ललिता देवी, निरु देवी, दीपा देवी, गणेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।